हरिद्वारः सावन का महीना होने के कारण मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। आज रविवार की सुबह हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भी भक्तों की काफी भीड़ थी। इस दौरान सीढ़ियों में करंट की अफवाह फैलने के बाद भीड़ में भगदड़ मच गई, जिस कारण छह लोगों की मौत होने का दुखद समाचार मिला है, जबकि कई अन्य भक्तजन घायल हो गए हैं।
हरिद्वार के एसएसपी पीएस डोभाल के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मच गई है और कुछ लोग घायल हो गए हैं। वह तत्काल पुलिस कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। भगदड़ क्यों मची इसकी अभी जांच की जा रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
Advertisement Space
Advertisement Space