गुरदासपुरः गुरदासपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर दबूड़ी गांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में लगभग 400 छात्रों और 40 कर्मचारियों के बाढ़ के पानी में फंसे होने की आशंका है। गुरदासपुर-दोरांगला मार्ग पर स्थित इस स्कूल सड़कें बाढ के पाने की कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण बचाव अभियान में रूकावट आ रही है।
दबूड़ी गांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल दीनानगर उप-मंडल के अंतर्गत आता है। यह एक आवासीय विद्यालय है, जो केंद्र सरकार के अंतगर्त आता है। गुरदासपुर के उपायुक्त इसके अध्यक्ष हैं।
एक अभिभावक ने रोष जताते हुए कहा कि छात्रों को पहले घर क्यों नहीं भेजा गया, खासकर जब ज़िला प्रशासन को तीन दिन पहले ही बाढ़ की स्थिति के बारे में पता था। उन्होंने गुरदासपुर जिले के सभी स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी घोषित होने के बाद भी छात्रों को स्कूल में रखने के औचित्य पर सवाल उठाया। वहीं इस चुनौती से निपटने की बजाए वरिष्ठ अधिकारी वर्तमान में मुख्यमंत्री भगवंत मान के दीनानगर उप-मंडल के बेहरामपुर के निर्धारित दौरे में व्यस्त हैं।