आदमपुर फ्लाईओवर का काम जल्द ही युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगाः पवन टीनू


Aryan Academy AD

जालंधर/सोमनाथ कैंथ

आदमपुर फ्लाईओवर का काम जो पिछले लगभग 6 साल से रुका हुआ है। इस संबंध में आज आदमपुर हलका इंचार्ज और पंजाब स्टेट एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बैंक के चेयरमैन पवन कुमार टीनू ने नैशनल हाईवे अथार्टी के अधिकारियों, जालंधर के प्रशासनिक अधिकारियों औऱ इससे संबंधित कई विभागियों के अधिकारियों से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि इसका मकसद जल्द से जल्द आदमपुर फ्लाईओवर का काम शुरू करवाना था। उन्होंने बताया कि पिछली कांग्रेस की सरकार के समय में राजनीतिक कारणों के कारण पुल का काम बंद हो गया था। उसके बाद ठेकेदार अपना काम छोड़ कर चला गया। उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे पूरा करने का बीड़ा उठाया। पार्टी की ओऱ से केंद्र सरकार से बातचीत भी की गई है कि आदमपुर फ्लाईओवर का काम जल्द से जल्द दोबारा शुरू हो सके।

उन्होंने कहा कि इसके बाद इस संबंध में पहले जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल के साथ एक बैठक की गई उसके बाद आज एसडीएस और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई। उन्होंने कहा कि कल ही इंस संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस फ्लाईओवर से संबंधित एस्टीमेट दोबारा लिए जाएंगे क्योकि कुछ राजनीतिक कारणों के कारण ठेकेदार ने बीच में ही काम छोड़ दिया था।

Advertisement Space

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले दो तीन महीने में इस टेंडर प्रोसेस निकलवा कर काम जल्द शुरू करवाया जाएगा। पुल न बनने के कारण पंजाब के ही नहीं, बल्कि पजाब में आने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोग धार्मिक यात्राओं पर इधर से ही जाते है। इसके अलावा यह सड़क हिमाचल को भी जोड़ती है।

पवन टीनू के कहा कि प्लाईओवर इसलिए भी बनना बहुत जरूरी है क्योंकि आदमपुर में एयरफोर्स का बेस केंप है। इसलिए इसकी जरूरत को देखते हुए जल्द ही केंद्र सरकार से भी मुलाकात की जाएगी। इसके अलावा आदमपुर में एयरपोर्ट भी है। इसलिए लोगों की जरूरतों को देखते हुए मैने इसे पूरा करने का बीढ़ा उठाया है। उन्होने कहा जल्द ही आदमपुर के फ्लाईओवर का काम युद्ध स्तर पर शुरु किया जाएगा और जल्द ही काम पूरा कर लोगों के सुपुर्द किया जाएगा।

Advertisement Space

Leave a Comment