पंजाब के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जसविंदर भल्ला नहीं रहे, फिल्म इंडस्ट्री में शोक


Aryan Academy AD

चंडीगढ़: पंजाबी सिनेमा जगत को बड़ा  झटका लगा है। दिग्गज एक्टर एवं कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 65 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जसविंदर भल्ला काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था।  उनके निधन की खबर से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

उन्होंने अपनी हास्य प्रतिभा और शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। उनकी अदा और कॉमिक टाइमिंग हमेशा याद रहेगी। उनके योगदान के बिना पंजाबी मनोरंजन जगत की कल्पना भी नहीं की जा सकती। भल्ला को ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘माहौल ठीक है’, ‘जट्ट एयरवेज’ और ‘जट्ट एंड जूलियट 2’ जैसी पंजाबी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है।

Advertisement Space

जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार मोहाली में कल (23 अगस्त) दोपहर 1 बजे किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भल्ला की बेटी दस दिन पहले ही यूरोप गई थी। पिता के निधन के बाद अब वह वापस लौट रही हैं। आज शाम तक वह मोहाली पहुंच जाएंगी। जबकि बेटा घर पर ही है।

सीएम भगवंत मान ने जताया शोक
सीएम भगवंत मान ने कलाकार जसविंदर भल्ला के निधन पर गहरा शोक जताते हुए लिखा – जसविंदर भल्ला जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना बेहद दुखद है। मन बहुत दुखी है। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।

Advertisement Space

Leave a Comment