चंडीगढ़ः जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी पर रिलीज हुई फिल्म केसरी चैप्टर 2ः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 2025 की भारतीय हिंदी भाषा की ऐतिहासिक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है। भारतीय सिनेमा पर धूम मचाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसकी डेट कंफर्म हो गई है। ओटीटी पर यह फिल्म 13 जून को रिलीज हो रही है।
फिल्म का आध्यात्मिक सीक्वल कथानक रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है, जो सी. शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द केंद्रित है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने वकील का रोल निभाया है और इस फिल्म ने भारत में 93 करोड़ और वर्ल्डवाइड 144 करोड़ के करीब कलैक्शन किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर. माधवन और अनन्या पांडे भी है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106 बरसी पर रिलीज हुई थी।