कम पढ़ी-लिखी महिलाएं भी हर महीने कमा सकती हैं ₹7000


Aryan Academy AD

नई दिल्लीः जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि नारी को सशक्त करने के लिए बहुत आवश्यक है कि उन्हें आगे बढ़ने के खूब अवसर मिलें, उनके सामने से हर बाधा हटे। जब नारी को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है तो वो देश के सामने अवसरों के नए द्वार खोल देती हैं।

महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से ही प्रधानमंत्री ने बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया है। यह LIC और भारत सरकार की एक विशेष योजना है, जिसमें महिलाओं को बीमा सखी (महिला करियर एजेंट) के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है ।

योजना का मुख्य उद्देश्यः महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना। बीमा सेवाओं को ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाना।

Advertisement Space

पात्रताः
लिंग: केवल महिलाएं
आयु: 18 से 70 वर्ष
शिक्षा: न्यूनतम 10वीं पास
निषेध: LIC एजेंट, कर्मचारी, या उनके निकट संबंधी आवेदन नहीं कर सकते

लाभ और स्टाइपेंड
पहला 7,000 रुपए
दूसरा ₹6,000कम से कम 65% पॉलिसी सक्रिय हों
तीसरा 5,000 रुपे वही शर्त

अतिरिक्त लाभ:
पहले वर्ष में 24 पॉलिसी बेचने पर 48,000 रुपए तक कमीशन
कुल संभावित आय तीन वर्षों में 2.5 लाख रुपए

Advertisement Space

Leave a Comment