मणिमहेश यात्रा पर गए पंजाब के 3 युवकों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत


Aryan Academy AD

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चल रही मणिमहेश यात्रा पर गए पंजाब के 3 युवकों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई। इनमें से 2 युवकों की गत रात व एक की आज सुबह मौत हो गई।

माउंट ट्रेनिंग और एन.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा शव को पोस्टमार्मट के लिए भरमौर लाया जा रहा है । मृतकों की पहचान अमन (उम्र 18) निवासी पठानकोट, रोहित (उम्र 18) निवासी गुरदासपुर और अनमोल (उम्र 26) निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है।

Advertisement Space

अमन को गत रात कमल कुंड से रेस्क्यू किया गया था, लेकिन गौरीकुंड में उसकी मौत हो गई। रोहित की जान कुगती ट्रैक पर ऑक्सीजन की कमी से गई, जबकि अनमोल की मौत धंचो में आज सुबह करीब 10 बजे हुई। फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव सौंपे जाएंगे।

भरमौर के एसडीएम कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि उक्त घटनाओं में तीनों श्रद्धालुओं की जान गई है। पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते प्रशासन ने यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया है। यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस बार मणिमहेश यात्रा 16 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्धारित है, लेकिन खराब मौसम ने यात्रा में बाधा डाल दी है। अब तक यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी, पत्थर गिरने और अन्य हादसों में 14 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।

Advertisement Space

Leave a Comment