आवारा कुत्तों के झुंड ने 7 साल की बच्ची को नोच डाला, घटना मथुरा के गावं तेहरा की


Aryan Academy AD

उत्तर प्रदेश के मथुरा के तेहरा गांव में आज आवारा कुत्तों के झुंड ने 7 साल की एक बच्ची सृष्टि पर हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची के हाथ-पैरों पर बुरी तरह से काटा और बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बच्ची खुद के चिल्लाने की आवाज सुनकर दो युवक दौड़ते हुए वहां आए और एक युवक ने कुत्तों को डंडे मारकर भगाया है। वायरल वीडियो में सड़क पर जा रही बच्ची पर तीन आवारा कुत्तों ने हमला किया। एक कुत्ता बच्ची के सिर पर हमला करता दिखाई देता है और बाकी के हाथ और पांव को नोच रहे हैं।

Advertisement Space

बच्ची को कुत्तों के काटने का पता चलते ही बच्ची के अभिभावक मौके पर पहुंचे और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के पिता उमेश चौधरी ने बताया कि बच्ची दूसरे बच्चों को साथ खेल रही थी और खेलते-खेलते थोड़ी दूर चली गई। यहां खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया।

Advertisement Space

Leave a Comment