सीएम ब्रेकफास्ट स्कीम : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की शिरकत, चेन्नई में बच्चों के साथ किया नाश्ता


Aryan Academy AD

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने चेन्नई में सरकारी स्कूलों में शुरू की गई सीएम ब्रेकफास्ट स्कीम के शुभारंभ समारोह में शिरकत कर बच्चों के साथ नाश्ता किया। इस दौरान संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वह भी इस योजना को पंजाब में लागू करने को लेकर कैबिनेट मंत्रियो से विचार-विमर्श करेंगे।

उन्होंने कहा कि पंजाबी पूरे देश का पेट भरते हैं और पंजाब में भी साउथ इंडियन खाने को पसंद किया जाता है। जहां पंजाबी भोजन परांठे, मक्खन और लस्सी जैसे भारी आहार से भरपूर होता है, वहीं दक्षिण भारतीय भोजन हल्का और सुपाच्य होने के साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य के लिए भी उपयुक्त है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब में आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों और कामकाजी माताओं के लिए यह योजना बेहद राहतकारी साबित हो सकती है। उन्होंने कहा, कई बार माताएं इस चिंता में बच्चों को स्कूल नहीं भेजतीं कि उन्हें खाना कैसे मिलेगा।

Advertisement Space

यह योजना बच्चों को स्कूल लाने और उन्हें पोषण देने का एक कारगर उपाय है। बता दें कि तमिलनाडु की ‘मुख्यमंत्री नाश्ता योजना’ का उद्देश्य प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल में पौष्टिक नाश्ता मुहैया कराना है, जिससे उनकी उपस्थिति और पढ़ाई में रुचि बढ़े। मुख्यमंत्री मान का यह चेन्नई दौरा इस बात का संकेत है कि अब पंजाब भी शिक्षा और पोषण को जोड़ते हुए एक नई पहल की तरफ बढ़ सकता है।

Advertisement Space

Leave a Comment