जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटा, 4 की मौत, वैष्णो देवी यात्रा पर रोक


Aryan Academy AD

 जम्मू-कशमीरः जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई,जबकि कई घर पानी के तेज बहाव में बह गए है। दूसरी तरफ सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है।।

बता दें कि डोडा के थाथरी उपमंडल में देर रात अचानक बादल फट गया था, जिससे भारी मात्रा में पानी और मलबा बस्तियों में घुस गया। इस घटना में 4 लोगों की मौत, जबकि दर्जनों घर तबाह या क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। वहीं, कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा भी रोक दी गई। इलाके में राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। डोडा में चिनाब नदी बेहद खतरनाक स्तर पर बह रही है।

Advertisement Space

मौसम विभाग ने कठुआ, सांबा, डोडा, जम्मू, रामबन और किश्तवाड़ जिलों सहित कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी थी। वहीं प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और निचले इलाकों से हटने की अपील की है। मौसम की गंभीरता को देखते हुए वैष्णो देवी यात्रा को भी फिलहाल रोक दिया गया है, जिससे सैकड़ों श्रद्धालु कटरा में फंसे हुए हैं। वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला स्थिति पर नजर रखें हुए है। उन्होंने समीक्षा बैठक कर कहा कि जम्मू के कई हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है। मैं जल्द ही प्रभावित इलाकों का दौरा कर बचाव कार्यों की समीक्षा करूंगा।

Advertisement Space

Leave a Comment