होशियारपुरः पंजाब के होशियार के गांव मंडियाला में शुक्रवार की रात हिंदुस्तान गैस बॉटलिंग प्लांट के नजदीक आग लगने से एलपीजी टैंकर में आग लगने और आसपास के घरों को चपेट में लेने से घायल चार और लोगों की मौत हो गई है। मृतक की कुल गिनती सात हो गई है।
होशियारपुर को डीसी आशिका जैन ने बताया कि मंडियाला के रहने वाले विजय(17), आराधना वर्मा(30), मंजीत सिंह(60) तथा जसविंदर कौर(65) की शनिवार रात एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि आगजनी के इस कांड में धर्मेंद्र वर्मा, सुखजीत सिंह और बलवंत राय वर्मा की पहले मौत हो चुकी है।
मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने होशियारपुर ज़िले के मंडियाला गांव में हुए भीषण हादसे पर गहरा दुख व्यक्त पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की। उन्होंने अकाल पुरख से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में शाश्वत स्थान प्रदान करें और परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे ज़िला प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं और पूरी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।
भगवंत सिंह मान ने आगे बताया कि ज़िला प्रशासन को सभी घायलों के मुफ्त इलाज को सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।