बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद को बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है।
अब बसपा में नेशनल कोआर्डीनेटर चार के स्थान पर छह बनाए गए हैं। इनके नाम इस प्रकार हैं रामजी गौतम, राजाराम, रणधीर सिंह बेनीवालस लालजी मेधांकर, अतर सिंह राव और धर्मवीर सिंह अशोक जोकि आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे। इस नई जिम्मेदारी के साथ आकाश आनंद बसपा में नंबर 2 पर आ गए हैं।
इसके साथ ही अधिकतर राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की भी घोषणा कर दी गई है। बसपा में यह फेरबदल 2027 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर किया है।
इससे पहले आकाश आनंद पार्टी में नेशनल कोआर्डीनेटर थे तथा उनके पास एक या दो क्षेत्रों की ही जिम्मेदारी थी और उनकी सीमित भूमिका थे, मगर अब राष्ट्रीय संयोजक बनने के बाद वह सीधे बसपा सुप्रीमो मायावती को रिपोर्ट करेंगे। वह अब पूरे देश में पार्टी के कार्यक्रम पर नजर रखेंगे।
सन 2017 में राजनीति में एंट्री के बाद बहुत कम समय में आकाश आनंद बसपा में इतने बड़े पद पर पहुंचे हैं। हालांकि इससे पहले एक बार बसपा प्रमुख मायावती आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी भी नियुक्त कर चुकी हैं मगर पार्टी के निकाले जाने के बाद मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी मानने से मना कर दिया था।