हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं : राहुल गांधी


Aryan Academy AD

नई दिल्लीः साल के आखिर में बिहार विधानसभा को चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण( SIR) करवाया जा रहा है जोकि अपने अंतिम चरण में है। मतदाता सूची के करवाए जा रहे एसआईआर पर टिप्पणई करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य व नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि बिहार में एसआईआर के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी द्वारा आज एक्स पर एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया।

कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की – वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे। वहीं बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम हम चुप नहीं बैठेंगे। INDIA गठबंधन जन अधिकार की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ेगा।

Advertisement Space

बिहार का युवा अब भाषणों पर नहीं, रोजगार से अपना भविष्य चाहता है
वहीं रोजगार के विषय पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में महारोजगार मेला में उमड़ा जनसैलाब सिर्फ एक भीड़ नहीं, एक संदेश है -कि बिहार का युवा अब भाषणों पर नहीं, रोजगार से अपना भविष्य चाहता है।

उन्होंने कहा भाजपा और नीतीश सरकार ने बिहार को जिस तरह बेरोज़गारी की आग में झोंका, वहां से लाखों युवाओं को रोजी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है -अपना गांव, अपना परिवार… सब कुछ पीछे छोड़ना पड़ता है।

बिहार के युवा कर्मठ हैं, काबिल हैं, होनहार हैं -उनकी ज़रूरत बस स्थानीय और सम्माननीय रोजगार है। अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस और INDIA गठबंधन सिर्फ़ आश्वासन नहीं, समाधान लेकर आया है। हमारा फ़ोकस साफ़ है – हुनर को हक, हर युवा को रोजगार, रुके पलायन, साथ रहे हर परिवार। इसी रास्ते बनेगा एक समृद्ध बिहार।

Advertisement Space

Leave a Comment