Father’s Day: अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका ने पापा विराट के नाम लिखा स्पैशल नोट वायरल


Aryan Academy AD

मुंबाईः बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका की दिल को छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है। पोस्ट स्पेशल नोट है जो वामिका ने फादर्स डे पर अपने पिता विराट कोहली के लिए लिखा है। चार साल की वामिका का लिखा पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement Space


वामिका के नोट में लिखा है, वो मेरे भाई की तरह लगते हैं। वह बहुत फनी है। वह मुझे परेशान करते हैं। मैं उनके साथ मेकअप खेलती हूं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वह मुझसे बहुत प्यार करते हैं। अनुष्का शर्मा ने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
उल्लेखनीय है कि विराट और अनुष्का की 11 दिसम्बर 2017 को इटली में हुई थी। 11 जनवरी, 2021 को वामिका और 15 फरवरी, 2024 को वे बेटे अकाय के माता-पिता बने।

Advertisement Space

Leave a Comment