War on Drugs : न्यू हरदयाल नगर में कुख्यात नशा तस्कर का अवैध निर्माण ध्वस्त


Aryan Academy AD

  • कमिश्नर पुलिस ने शहर से नशे खत्म की वचनबद्धता दोहराई

जालंधर/सोमनाथ कैंथ
पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत, नगर निगम जालंधर ने कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के सहयोग से गुरुवार को न्यू हरदयाल नगर में एक कुख्यात नशा तस्कर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

यह कार्रवाई अधिकारियों द्वारा ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त करने के चल रहे अभियान के तहत की गई। इस अभियान के दौरान, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा और ए.डी.सी.पी.-1 जालंधर आकर्षी जैन तथा ए.सी.पी उत्तरी आतिश भाटिया के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने नगर निगम अधिकारियों को पुलिस सहायता प्रदान की।
पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम को कुख्यात नशा तस्कर विजय कुमार उर्फ लड्डू द्वारा अवैध निर्माण किए जाने की सूचना मिली थी। नगर निगम और पुलिस की टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण किए गए ढांचे को ध्वस्त कर दिया, जिससे यह कड़ा संदेश गया कि जालंधर शहर में नशे से जुड़ी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement Space

उन्होंने आगे कहा कि आरोपी एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एन.डी.पी.एस.) अधिनियम और अन्य अपराधों के तहत कुल 20 मामले दर्ज है। उन्होंने इस कार्रवाई को ड्रग तस्करों के वित्तीय नेटवर्क को खत्म करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें फिल्लौर क्षेत्र, धनकिया मोहल्ला, रामा मंडी, गढ़ा, भार्गव नगर, बस्ती गुजां और लोहियां में ड्रग तस्करों के अवैध ढांचों को ध्वस्त करना शामिल है। कमिश्नरेट पुलिस ने समाज से नशे को खत्म करने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए नागरिकों से जालंधर को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की।

Advertisement Space

Leave a Comment