उत्तराखंडः उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से बादल फटने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा। इससे पहले 5 अगस्त को धराली में बादल फटा था, जिसमें 5 की मौत हुई और 100 से ज्यादा लापता हुए।
अब चमोली जिले के थराली में शुक्रवार देर रात बादल फट गया। इससे आसपास के दो गांव सागवाड़ा और चेपड़ों में काफी नुकसान हुआ। इस घटना से दोनों गांवों में 70-80 घरों में करीब 2 फीट तक मलबा घुस गया। वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति के लापता होने तथा एक युवती के मलबे में दबने होने की सूचना है।
चमोली के डी.एम. संदीप तिवारी ने बताया कि थराली को जोड़ने वाला कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे मिंग गधेरा के पास मलबा आने के कारण बंद हो गया है। उधर मौसम विभाग ने शनिवार को 19 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया। उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड में मध्यम बारिश होने की संभावना हैबता दें कि 20 जून से मानसून शुरू होने के बाद से अब तक 295 मौतें हो चुकी हैं।