पंजाबः बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना करते हुए पंजाब के 3 मंत्रियों ने ‘क्रूज ट्रिप पर चर्चा’ का विडियो वायरल होने के बाद विपक्ष ने पंजाब में आम आदमी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। विपक्षी नेताओं द्वारा X पर शेयर की गई क्लिप में आप नेता हरभजन सिंह, बरिंदर कुमार गोयल और लालजीत सिंह भुल्लर दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में हरभजन सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “वह स्वीडन में एक क्रूज पर गए थे।, जहां होटल वगैरह सहित सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध थीं। गोयल ने जवाब दिया कि गोवा में भी ऐसा ही अनुभव है।
इस बातचीत के दौरान भुल्लर चुप बैठे रहे। वहीं इस वीडियो के बाद भाजपा नेता तरूण चुघ ने ट्वीट करते लिखा कि पंजाब डूब चुका है, खेत बर्बाद, घर तबाह, परिवार सड़कों पर हैं। लेकिन इन हालातों में भी मंत्री जी नाव पर बैठकर बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने की बजाय स्वीडन-गोवा की क्रूज की बातें कर रहे हैं।
जनता पूछ रही है, क्या पंजाब ने आपको सत्ता इसलिए दी थी कि संकट की घड़ी में ऐशो-आराम के किस्से सुनाएं? या इसलिए कि हमारी तकलीफों को कम करें? सच यह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री और उनका पूरा मंत्रिमंडल जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने में नाकाम हैं। आपदा की घड़ी में ऐशो-आराम की यादें करने वाले नेता, दरअसल पंजाब की बर्बादी के सबसे बड़े गुनहगार हैं।
वहीं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने लिखा कि पंजाब में बाढ़ प्रभावित परिवार एक गिलास पीने के पानी के लिए भीख मांग रहे हैं, लेकिन आप के मंत्री स्वीडन और गोवा में लग्जरी क्रूज की अपनी ‘सुनहरी यादें’ ताजा कर रहे हैं। क्या राहत भरी यात्रा थी!