बिहार में राहुल गांधी का चूमा ले गया युवक, सुरक्षा में बड़ी सेंध


Aryan Academy AD

पूर्णियाः लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बाइक रैली के दौरान भीड़े में से एक युवक आया और राहुल गांधी को चूम लिया। यह देखते ही सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसको वहां से हटाया। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर निकले हैं। आज वह बाइक रैली करते हुए पूर्णिया से अररिया जा रहे थे।
इतनी बड़ी भीड़ में एक युवक का निकलना, राहुल गांधी के पास आना और उन्हें चूम लेना राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़े करता है। हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें उसे तुरंत बाहर निकाल दिया लेकिन पल भर में हुई सेंधमारी की इसी घटना से हर कोई स्तब्ध है।

Advertisement Space

राहुल के समर्थन में आए राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोपों का समर्थन किया है। राज ठाकरे ने गत दिवस पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि वोटिंग में गड़बड़ी का मुद्दा नया नहीं है। हालांकि राज ठाकरे ने इस दौरान किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बारे में उन्होंने साल 2016-17 में ही चेतावनी दी थी।
राज ठाकरे ने कहा कि 2014 से अब तक सरकारें इसी चुनावी गड़बड़ी का फायदा उठाकर बनी हैं।

Advertisement Space

Leave a Comment