हिमाचल प्रदेश/उत्तराखंडः उत्तर भारत में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। खासकर हिमाचल प्रदेश,जम्मू-कशमीर और उत्तराखंड में। उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। वहां एक बार फिर रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में मूसलधार बारिश और बादल फटने से स्थिति गंभीर हो गई है।
रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र और चमोली के देवाल क्षेत्र में हुए इस घटनाक्रम ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। चमोली में बादल फटने से 2 लोग लापता हो गए हैं, जबकि रुद्रप्रयाग में मलबे के कारण कई परिवारों के फंसे होने की खबरें सामने आ रही हैं।
हिमाचल में लैंडस्लाइड वहीं हिमाचल प्रदेश में चंबा में लैंडस्लाइड में 11 लोगों की मौत हो गई है।बताया जा रहा है यह लोग मणिमहेश यात्रा पर गए थे। वहीं प्रशासन द्वारा बचाव कार्य तेजी से किए जा रहे हैं ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।